Subhadra Yojana Payment Status: सुभद्रा योजना पेमेंट की दूसरी क़िस्त हुई जारी, यहाँ स्टेटस चेक करे

सुभद्रा योजना भी अन्य योजनाओं की तरह एक महत्वपूर्ण योजना है और इस योजना की शुरुआत महिलाओं को आत्मनिर्भर तथा आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है उन्हें इस योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जिसकी वजह से मिलने वाली राशि का उपयोग महिलाएं अपनी जरूरत के अनुसार कर सकती हैं और उन्हें छोटी जरूरतों के लिए अन्य पर निर्भर नहीं रहना होता है। ‌

सबसे पहले उड़ीसा राज्य सरकार के द्वारा 17 सितंबर 2024 को इस योजना की शुरुआत की गई थी। और फ़िर पहली क़िस्त में ₹5000 की राशि 20 लाख से भी अधिक महिलाओं को प्रदान की गई थी। जिसके बाद में अन्य आवेदन करने वाली महिलाओं को भी किस्त की राशि प्रदान की गई और समय-समय पर किस्त प्रदान की जाएगी ऐसे में पेमेंट स्टेटस चेक करने से संबंधित जानकारी हासिल नहीं है तो आज की जानकारी जरूर हासिल करें।

Subhadra Yojana Payment Status

सुभद्रा योजना राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली योजना है इस योजना के लाभ के अंतर्गत पात्र महिलाओं को प्रत्येक वर्ष ₹10 हज़ार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। लेकिन इस योजना का लाभ केवल और केवल उड़ीसा राज्य के अंतर्गत रहने वाली महिलाओं को ही प्रदान किया जा रहा है क्योंकि यह योजना केवल उड़ीसा राज्य के अंतर्गत ही चलाई जा रही है।

जिन भी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलता है ऐसी सभी महिलाएं वर्तमान समय में या कभी भी अगली किस्त आने पर पेमेंट स्टेटस को चेक कर सकती है। पेमेंट स्टेटस को चेक करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे तुरंत पता चल जाता है कि आखिर में सुभद्रा योजना के तहत मिलने वाली किस्त मिली है या नहीं।

सुभद्रा योजना पेमेंट से लाभ

  • सुभद्रा योजना की वजह से हर साल ₹10,000 की राशि मिलेगी जिससे कि 5 वर्ष के अंतर्गत कुल ₹50,000 की राशि पात्र लाभार्थी महिलाओं को प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत मिलने वाली राशि लाभार्थी महिला के बैंक खाते में भेजी जाती है जिससे कि उन्हें किसी भी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होते हैं।
  • वर्तमान समय में राज्य भर में मौजूद अलग-अलग क्षेत्र में महिलाओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
  • इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी करवाई जाती है जिसकी वजह से आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके अन्य महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकती है।

सुभद्रा योजना पेमेंट स्टेटस को चेक करने के तरीके

इस योजना का पेमेंट स्टेटस चेक करने का कोई एक तरीका नहीं है बल्कि लाभार्थियों के लिए अलग-अलग तरीके मौजूद है जिसकी वजह से अगर एक तरीका काम नहीं करता है तो दूसरे तरीके से तुरंत स्टेटस चेक किया जा सकता है।

सबसे पहला तरीका वेबसाइट का है वेबसाइट पर पेमेंट स्टेटस चेक करने से संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट स्टेटस चेक किया जा सकता है।

दूसरे तरीके में नेट बैंकिंग एप्लीकेशन में लॉगिन करके हिस्ट्री में पैसे क्रेडिट हुए हैं या नहीं इसकी जानकारी चेक की जा सकती है वही भुगतान करने वाले किसी ऐप से बैंक खाते को चेक किया जा सकता है और तुरंत पता लगाया जा सकता है कि पैसे मिले या नहीं इन तरीकों के अलावा नजदीकी बैंक शाखा में जाकर भी पैसे चेक करवाए जा सकते हैं।

सुभद्रा योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला उड़ीसा राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • महिला की आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच में होनी होनी चाहिए।
  • पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपए से कम की होनी चाहिए।
  • महिला के द्वारा इनकम टैक्स जमा नहीं किया जाना चाहिए ना ही बिजनेस टैक्स जमा किया जाना चाहिए।
  • किसी न किसी बैंक में खाता जरूर होना चाहिए और उसमें डीबीटी जरूर सक्रिय होना चाहिए।

कब मिलेगी सुभद्रा योजना की अगली किस्त

सुभद्रा योजना की किस्त को लेकर की जाने वाली घोषणा के अनुसार दूसरी किस्त 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बैंक खाते में भेजी जाएगी। और इस क़िस्त में महिलाओं को ₹5000 की राशि मिलेगी। वही 8 मार्च से पहले किस्त प्रदान करने से संबंधित ऑफिशियल रूप से एक बार और घोषणा की जा सकती है।

सुभद्रा योजना पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

  • पेमेंट स्टेटस चेक के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले आधिकारिक पोर्टल को ओपन करें।
  • अब आधिकारिक पोर्टल पर पूछी जाने वाली जानकारी को दर्ज करके लॉगिन की प्रक्रिया पूरी करें।
  • इतना काम पूरा करके डैशबोर्ड में पेमेंट स्टेटस से संबंधित आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पेमेंट स्टेटस की जानकारी देखने को मिल जाएगी।
  • वही किसी प्रकार की दिक्कत होने पर बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर पैसे क्रेडिट होने का मैसेज चेक कर लेना है, इससे भी आसानी से तुरंत पता चल जाएगा कि आखिर में पैसे मिले हैं या नहीं।
  • इस प्रकार सुभद्रा योजना का पेमेंट स्टेटस चेक किया जा सकता है।

Leave a Comment