PM Kaushal Vikas Yojana Registration: पी एम कौशल विकास योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू

भारत सरकार के द्वारा देश के युवाओं को बेरोजगारी की समस्या से मुक्त करने के लिए एक योजना चलाई जा रही है जिसको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के नाम से जाना जाता है और इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा देश की युवाओं को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है और हाल ही में इसके अंतर्गत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।

इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा आदेश की लाखों योद्धाओं को अलग-अलग क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार प्राप्त करने का अवसर दिया जाता है। यदि आप सभी युवा भी बेरोजगार है और आप रोजगार प्राप्त करके अपने किसी क्षेत्र में अपनी योग्यता को निखारना चाहते हैं तो आपके लिए पीएम कौशल विकास योजना एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है।

यह एक ऐसी योजना है जो बेरोजगारी युवाओं को तकनीकी एवं व्यावसायिक क्षेत्र में प्रशिक्षण उपलब्ध करवा कर उनको स्वरोजगार एवं नौकरी के लिए प्रोत्साहित करती है। जो भी मोबाइल योजना के तहत प्रशिक्षण पूरा कर लेते हैं उनको सरकार के द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जो रोजगार के अवसर प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम पीएम कौशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन संबंधित पूरी जानकारी जानेंगे।

PM Kaushal Vikas Yojana Registration

पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए युवाओं को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होता है और हाल ही में सरकार के द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कराया गया है और अगर अभी तक आपने पंजीकरण नहीं किया है तो अभी आप पंजीकरण करवा सकते हैं क्योंकि पंजीकरण प्रक्रिया अभी चल रही है। आप सभी युवाओं को इस योजना का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से ही पूरा करना होगा।

जब आप सभी युवाओं के द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा तो आप नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र पर इलेक्ट्रीशियन, कंस्ट्रक्शन, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर फिटिंग, हैंडीक्राफ्ट, सिलाई, वेल्डर, होटल मैनेजमेंट, लेदर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री जैसे 40 तकनीकी क्षेत्र में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद में आप इन्हीं संबंधित क्षेत्र में रोजगार भी प्राप्त कर सकेंगे ।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के उद्देश्य क्या है?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को किसी उद्देश्य के साथ में संचालित किया जा रहा है ताकि देश के शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के काबिल बनाया जा सके। इस योजना के तहत युवाओं को फ्री में प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि उन्हें आर्थिक समस्या न हो। इस योजना के माध्यम से 1.20 करोड़ से भी अधिक युवाओं को भारत सरकार के द्वारा लाभान्वित किया जा चुका है और अभी भी यही कार्य निरंतर किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के रजिस्ट्रेशन हेतु पात्रता

आप सभी युवाओं को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा

  • इस योजना के अंतर्गत देश के सभी युवा वर्ग को पात्र माना जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए युवाओं का न्यूनतम दसवीं कक्षा में पास होना जरूरी है।
  • रजिस्ट्रेशन हेतु युवाओं की आयु 15 वर्ष से 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • सभी युवाओं को हिंदी ,अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ कंप्यूटर चलाने का भी बुनियादी ज्ञान होना जरूरीहै।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लाभ

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा सभी पात्र सेवाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाता है और यह प्रशिक्षण 40 तकनीकी क्षेत्र से संबंधित होता है। इस योजना के तहत उपलब्ध करवाए गए प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद में युवाओं को संबंधित क्षेत्र में रोजगार प्राप्त हो जाता है साथ ही प्रशिक्षण में सफलता मिलने पर आपको प्रमाण पत्र भी दिया जाता है तो किसी नौकरी को प्राप्त करने में आवेदन में उपयोगी होता है। यह योजना रोजगार के नए अवसर विकसित करती है इसलिए यह योजना बेरोज़गार युवाओं के लिए वरदान का रूप होतीहै।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आप सभी युवाओं के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरूरी है

  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ?

पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए स्किल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • अब मुख्य पृष्ठ पर दिए “प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना” के Quick Link पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको Register As Candidate का विकल्प उंगली का जिस पर आप क्लिककरें।
  • अब एक नया पृष्ठ खुलेगा जहां आप मांगा हुआ आवश्यक विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर लॉगिन एवं आईडी मिलेगी जिसे दर्ज करके पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है।
  • ऐसा करने पर आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसको चेक करें एवं मांगी हुई जानकारीदर्ज करें।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद जरूरी दस्तावेज स्कैन करना है एवं उनका अपलोड करना है।
  • इसके बाद नीचे आपको सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका पीएम कौशल विकास योजना का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

Leave a Comment