IAF Agniveer Vayu Bharti: अग्निवीर वायु भर्ती के फॉर्म भरना शुरू

भारतीय वायु सेना की भर्ती में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को 27 जनवरी तक मौका दिया गया था लेकिन अनेक उम्मीदवार जोकि इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं उनके लिए आवेदन की तारीख में बढ़ोतरी कर दी है जिसकी वजह से अब अन्य उम्मीदवार भी जिन्होंने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है वह आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

जिन भी उम्मीदवारों का सपना भारतीय वायु सेना में शामिल होने का है उनके लिए वर्तमान समय में आवेदन को लेकर एक अच्छा मौका है और इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया केवल 2 फरवरी तक ही चलेगी ऐसे में उम्मीदवारों को इस तारीख को ध्यान में रखकर ही इससे पहले आवेदन करना होगा। 7 जनवरी से इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चलाई जा रही है।

IAF Agniveer Vayu Bharti

भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उन उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन भी करवाया जाएगा और परीक्षा का आयोजन करवाने के लिए 22 मार्च 2025 की तारीख को तय किया गया है। तो जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं उन्हें लिखित परीक्षा के लिए भी तैयार रहना है और एक बार जिन भी उम्मीदवारों का चयन हो जाएगा वह सभी देश की सेवा कर सकेंगे।

वही एक अच्छी सैलरी भी इस सरकारी नौकरी में दी जाएगी जिसमें पहले साल ₹30000 रूपये तक की सैलरी प्रदान की जाएगी, दूसरे साल 33000 रूपये, तीसरे साल 36500 रूपये और चौथे साल 40000 रूपये तक की सैलरी प्रदान की जाएगी इस प्रकार प्रत्येक साल सैलरी में बढ़ोतरी करके सैलरी प्रदान की जाएगी वही अनेक अन्य प्रकार के भत्ते तथा बेहतरीन लाभ भी दिए जाएंगे।

भारतीय वायु सेना की भर्ती के लिए आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। यानी कि जिन उम्मीदवारों को जन्म 1 जनवरी 2005 से 2008 के बीच में हुआ है ऐसे सभी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अधिकारियों के द्वारा आयु गणना जरूर की जाती है ऐसे में यह काम सभी उम्मीदवारों को पहले ही कर लेना है।

भारतीय वायु सेना की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

वायु सेना की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास जरूर की हुई होनी चाहिए। और 12th में मैथ्स फिजिक्स और इंग्लिश में कम से कम 50% अंक जरूर प्राप्त किए हुए होने चाहिए। या इससे भी उच्च स्तर की शिक्षा में मिनिमम 50% अंक प्राप्त किए होने चाहिए। इसके समकक्ष में उम्मीदवारों को आवेदन को लेकर अनेक विकल्प दिए गए है इसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन से जानकारी को जाने।

भारतीय वायु सेना की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया और मेडिकल परीक्षण शामिल है। सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी इसके बाद में एक के बाद एक सभी चरण का आयोजन उम्मीदवारों का चयन करने के लिए किया जाएगा और सबसे अंत में फाइनली रिक्त पदों के अनुसार उम्मीदवारों का चयन कर लिया जाएगा।

भारतीय वायु सेना की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

आवेदनशुल्क को 550 रुपए का रखा गया है ऐसे में इस आवेदन शुल्क का भुगतान प्रत्येक उम्मीदवार को आवेदन की प्रक्रिया पूरी करते समय करना होगा। जब आवेदन फार्म को सबमिट करना रहेगा उस समय यूपीआई, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड जैसे विकल्प दिए जाएंगे तो ऑनलाइन तरीके से किसी भी विकल्प का चयन करके आवेदनशुल्क का भुगतान कर देना है।

भारतीय वायु सेना की भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

  • प्रत्येक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • अब होम पेज पर भारतीय वायु सेना भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करके जानकारी हासिल कर लेनी है।
  • अब आवेदन करें से संबंधित लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
  • इतना करने के पर आवेदन फार्म खुलेगा और पर्सनल तथा दस्तावेज की जानकारी मांगी जाएगी तो जानकारी को दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें से संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन शुल्क को जमा कर देना है।
  • सबसे अंत में आवेदन फार्म को सबमिट करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकलवा लेना है।

Leave a Comment