भारतीय सेंट्रल बैंक बेरोजगारों के लिए नियमित रूप से कई तरह की नौकरियों के मौके प्रदान करता रहता है। तो इस बार भी बैंक की तरफ से सुपरवाइजर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आपको हम बता दें कि बैंक ने जो नौकरी के अवसर उपलब्ध कराएं हैं वे सब संविदा के आधार पर हैं।
इस प्रकार से उम्मीदवार का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधा साक्षात्कार के आधार पर होगा। तो इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज सत्यापन करने होंगे इसके बाद सेंट्रल बैंक में योग्य उम्मीदवारों को नौकरी मिल जाएगी। ऐसे में जो उम्मीदवार बैंक की सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो इनके लिए यह एक बड़ा अवसर है।
आपको नहीं पता कि सेंट्रल बैंक सुपरवाइजर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया क्या है तो आज के इस आर्टिकल में सेंट्रल बैंक सुपरवाइजर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आज आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस बैंक में सुपरवाइजर बनने के लिए शिक्षा योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सैलरी और आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया क्या बताई गई है।
Central Bank Supervisor Recruitment
सेंट्रल बैंक में सुपरवाइजर के पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त करने लिए आवेदन मांगे हैं। तो आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन जमा करने की प्रक्रियाशुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 4 जून तक अपना आवेदन जमा करके इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
आपको बता दे कि इस भर्ती के माध्यम से सुपरवाइजर के खाली पद भरे जायेगे इसलिए उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म ऑफलाइन भर कर जमा कर सकते हैं। यहां हम आपको बता दें कि सेंट्रल बैंक की तरफ से सुपरवाइजर भर्ती की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाई गयी है।
इसलिए जो उम्मीदवार अपना आवेदन जमा करना चाहते हैं वे पहले नोटिफिकेशन को एक बार अच्छे से पढ़ लें। सारे अभ्यर्थियों को इस बात का भी विशेष तौर से ध्यान रखना है कि भारतीय सेंट्रल बैंक ने जो आवेदन की आखिरी तारीख निर्धारित की है केवल इसी समय अवधि में जमा किए गए आवेदन पत्र ही स्वीकार किए जाएंगे।
सेंट्रल बैंक सुपरवाइजर भर्ती हेतु शिक्षा योग्यता
यदि आपको सेंट्रल बैंक में सुपरवाइजर के पद पर काम करना है तो आपको आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता को पूरा करना जरूरी है –
- उम्मीदवार ने स्नातक की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हासिल की हो।
- सुपरवाइजर के पद पर काम करने के लिए अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर प्रमाण पत्र किसी भी संस्था से मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र आवश्यक है
सेंट्रल बैंक सुपरवाइजर भर्ती हेतु आयु सीमा
भारतीय सेंट्रल बैंक में सुपरवाइजर भर्ती के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है जो निम्नलिखित आयु सीमा के अंतर्गत आते हैं –
- सेंट्रल बैंक में सुपरवाइजर बनने के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 साल तक हो।
- जबकि भारतीय सेंट्रल बैंक ने इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु 45 बर्ष रखी है।
- ऐसे अभ्यर्थी जो सेवानिवृत कर्मचारी हैं तो इनके लिए अधिकतम आयु 65 साल तक निर्धारित की गई है।
- अभ्यर्थियों की आयु की गिनती आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख के अनुसार की जाएगी।
- ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित वर्गों से हैं इन्हें सरकार के नियमों के द्वारा अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
सेंट्रल बैंक सुपरवाइजर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार सेंट्रल बैंक में सुपरवाइजर बनना चाहते हैं तो उन सभी उम्मीदवारों को हम बता दें कि आप सब के लिए किसी भी लिखित परीक्षा में उपस्थित नहीं होना पड़ेगा। हम आपको यहां जानकारी दें दें कि उम्मीदवारों के चयन के लिए सबसे पहले साक्षात्कार का आयोजन करवाया जाएगा।
इस तरह से साक्षात्कार में जितने भी अभ्यर्थी पास हो जाएंगे इन सबको फिर दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद फिर उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण होगा जिसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट की घोषणा की जाएगी।
सेंट्रल बैंक सुपरवाइजर भर्ती के तहत वेतन
सेंट्रल बैंक सुपरवाइजर के पद पर नियुक्ति पाने वाले उम्मीदवारों को हर महीने बैंक की तरफ से 15 हजार रुपए से 25000 रूपए तक का वेतन मिलेगा। इस तरह से आपको बैंक की तरफ से यह वेतन 1 वर्ष तक प्राप्त होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह भर्ती संविदा के आधार पर हो रही है।
सेंट्रल बैंक सुपरवाइजर भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया
सभी उम्मीदवार सेंट्रल बैंक में सुपरवाइजर बनने के लिए अपना आवेदन जमा करना चाहते हैं तो इन सभी को ऑफलाइन माध्यम के द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाना चाहिए –
- आप सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले सेंट्रल बैंक की वेबसाइट पर चले जाना है।
- यहां वेबसाइट के होम पेज पर सेंट्रल बैंक सुपरवाइजर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड करना है।
- आपको नोटिफिकेशन में दिए हुए आवेदन फार्म को प्रिंट निकाल लेना है इसके बाद आपको फॉर्म भर लेना है
- आप सभी अभ्यर्थियों को अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी सेंट्रल बैंक भर्ती के आवेदन पत्र में सही से दर्ज करनी है।
- आप सभी को आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न करनी है।
- अब आपको अपना आवेदन फार्म यहां एक बार चेक करना है और इस बात की पुष्टि करनी है,की किसी भी प्रकार की जानकारी आपने गलत न भरी हो
- फिर आपको अपना आवेदन पत्र एक लिफाफे में डालकर विज्ञापन में दिए गए पते पर निश्चित समय तक भेज देना है।